तेज हवा से रात में 2.5 आैर दिन में 1 डिग्री तापमान कम
Ujjain @ शहर में चल रही तेज हवा के असर से पिछले 24 घंटों में दिन के अलावा रात के तापमान में भी कमी आई है। दिन में धूप निकलने के बावजूद तापमान एक डिग्री लुढ़क गया। दिन में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा। रात के तापमान में बीते 24 घंटों के भीतर 2.5 डिग्री की बड़ी गिरावट हुई। तेज हवा चलने से फिर से मौसम में परिवर्तन की स्थितियां बन रही हैं। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने के कारण अब जल्द ही इसके मध्यप्रदेश में आने की संभावना है। एक सप्ताह के भीतर यह सिस्टम सक्रिय होने के आसार हैं।