सिंहासन बत्तीसी क्षेत्र में अंधेरा, यात्री हो रहे परेशान
ujjain @ महाकाल मंदिर के पीछे रुद्रसागर में विकसित किए गए सिंहासन बत्तीसी (विक्रमादित्य टीला) क्षेत्र अंधेरे में डूबा है। प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं होने से श्रावण में आ रहे हजारों यात्री रात में यहां परेशान हो रहे हैं। इसका रख-रखाव नगर निगम द्वारा किया जाता है। पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य उनके नवरत्न और बत्तीस पुतलियाें की मूर्तियां लगी हैं। उनके साथ उनका परिचय भी दिया है। रात में यहां अंधेरा होने से यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए सिंहस्थ 2016 के पूर्व निगम ने टीले पर से अतिक्रमण हटाकर यहां सम्राट विक्रमादित्य की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई है।