युवा बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देगी कांग्रेस : चंदेल
टॉवर चौक पर 500 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने संकल्प पत्र भरे
उज्जैन। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने युवा बेरोजगारों से संकल्प पत्र भरवाये हैं। चंदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस। इस अवसर पर 500 से अधिक युवा बेरोजगारों ने संकल्प पत्र भरे।
जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने रविवार की शाम टॉवर चौक पर युवा बेरोजगारों से संकल्प पत्र भरवाये। चंदेल ने कहा कि युवा बेरोजगारों को कांग्रेस रोजगार मुहैया करायेगी और बेरोजगारी भत्ते का कांग्रेस सरकार बनने पर प्रावधान करेगी। युवा बेरोजगारों के लिए टॉवर चौक पर 500 से अधिक बेरोजगारों से संकल्प पत्र भरवाये गये। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि भदौरिया, सेवादल के मुख्य सचेतक अरूण रोचवानी, राकेश गिरजे (पारू), प्रतीक जैन, राजेश लश्करी, ऋतुराजसिंह चौहान, करण ठाकुर, संग्रामसिंह भाटिया, मोहसीन खान, लड्डू तिवारी, संचित वर्मा, धर्मेन्द्र वाघेला, मेहरबान खान, जीवन भट््ट, सुरेश गुर्जर, रोहित सुलानिया, राजकुमार जोनवाल, मोहित शर्मा, संजय वर्मा, यशवंत कुशवाह, राजेंद्रसिंह जादौन, ललित मीणा, प्रमेश पंचोली आदि सहित सैकड़ों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।