top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 वर्षों तक उज्जैन में प्रशासनिक पदों पर सेवा देने वाले बौरासी कांग्रेस में शामिल

11 वर्षों तक उज्जैन में प्रशासनिक पदों पर सेवा देने वाले बौरासी कांग्रेस में शामिल


 

उज्जैन। उज्जैन में 11 वर्षों तक सेवा देने के बाद डिप्टी कमिश्नर बनकर सेवानिवृत्त होने वाले जेसी बौरासी कांग्रेस में शामिल हो गए। भोपाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से उन्होंने सदस्यता ली। कमलनाथ ने पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर बोरासी का स्वागत किया। 

जेसी बोरासी सेवानिवृत्ति के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, उनके पुत्र जयवर्धनसिंह से लगातार संपर्क में थे। सिंह के शहर आने पर भी उन्होंने उनसे मुलाकात की थी। सेवानिवृत्ति के बाद से वे राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारियों के लिए कोचिंग क्लास चला रहे हैं। 25 वर्ष के अपने प्रशासनिक कार्यकाल में से 11 वर्ष बोरासी उज्जैन जिले में ही आरटीओ, अपर कलेक्टर, निगमायुक्त, डिप्टी कमीश्नर व महिदपुर को छोड़कर सभी तहसीलों में एसडीएम रह चुके हैं। 

Leave a reply