झूठी घोषणा कर जनता को छल रहे शिवराज अतीत के कूड़ेदान में फैंक दिये जाएंगे
श्रमिकों ने कोयला फाटक पर एकत्रित होकर की नारेबाजी-बिजली बिल माफी को बताया जनता पर बोझ बढ़ाने का कृत्य
उज्जैन। शिवराजसिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का हश्र देख लें। शिवराजसिंह भी अतीत के कूड़ेदान में फैंक दिये जाएंगे जो झूठी घोषणा कर जनता को छल रहे हैं। बिजली का बिल माफ कर करोड़ों रूपये माफ करने का क्या तुक है, खजाना खाली कर लाखों करोड़ का कर्ज मध्यप्रदेश की जनता पर लाद दिया है।
उक्त बात हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कही। बैठक में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, मेवाराम, प्रद्योत चंदेल, रशीद भाई, लक्ष्मीनारायण वर्मा, राजूबाई बुंदेला, गीताबाई, प्रहलाद यादव, वीरेन्द्र कुशवाह, शंकरलाल खत्री आदि वक्ता थे। वक्ताओं ने शासन की दुरंगी नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन 4 सप्ताह में बिनोद मिल्स श्रमिकों का भुगतान न्यायालय में जमा करें। सभा के समापन पर श्रमिकों ने कोयला फाटक पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने की मांग की। अगले रविवार 12 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर गोपाल मंदिर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।