top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी फातेमी हज यात्रा पर आज होंगे रवाना

समाजसेवी फातेमी हज यात्रा पर आज होंगे रवाना


 

उज्जैन। उज्जैन के बोहरा समाज से समाजसेवी एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र के प्रतीक कुतुब फातेमी इस्लाम के प्रमुख तीर्थ सउदी अरब स्थित मक्का मदीना में हज करने 6 अगस्त सोमवार को अवंतिका एक्सप्रेस से रवाना होंगे। 

सिख समाज के जत्थेदार सुरेन्द्रसिंह अरोरा ने बताया कि नगर में सभी धर्मों के कार्यों में अग्रणी रहने वाले समाजसेवी कुतुब फातेमी धर्मपत्नी नाजिमा फातेमी के साथ 22 दिन की पवित्र स्थल मक्का में हज के लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल पटेल, ओम जैन, काजी खलीकुर्रहमान आदि ने फातेमी को बधाई दी और फातेमी से कहा कि हज पर हिंदुस्तान की उन्नति और विश्व शांति के लिए दुआ करने की बात कही। 

Leave a reply