आधुनिक जीवनशैली में बढ़ गई फिजियोथैरेपी की जरूरत
फिजियोथैरेपी जागरूकता सेमीनार का हुआ आयोजन- इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की मध्यप्रदेश इकाई एवं उज्जैन इकाई का हुआ विधिवत गठन
उज्जैन। आज के दौर में फिजियोथैरेपी की जरूरत आधुनिक जीवनशैली में अब बहुत ज्यादा हो गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी इस विधा से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
उक्त बात फिजियोथैरेपी जागरूकता सेमीनार में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. संजीव के झा ने कही। देश भर के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति में सेमीनार की अध्यक्षता डॉ. संजीव के झा ने की। कार्यक्रम में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की मध्यप्रदेश इकाई एवं उज्जैन इकाई का भी विधिवत गठन किया गया। मध्यप्रदेश इकाई द्वारा हर साल सभी जिलों में हर तीन महीने में 1 हजार से ज्यादा लोगों की फिजियोथैरेपी निःशुल्क की जाएगी तथा जनकल्याण के लिए फिजियोथेरेपी के बारे में फिजियोथेरेपी के माध्यम से कई बीमारियों की रोकथाम के लिए उपायों पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में भोपाल के डॉ. विजय, डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. डेनियल, मध्यप्रदेश इकाई के कोषाध्यक्ष डॉ. संकेत वाजपेयी, उज्जैन इकाई समन्वयक डॉ. आशीष जायसवाल उपस्थित थे।