सागर से आए 60 दिव्यांगों ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए
उज्जैन । सागर जिले से 60 दिव्यांगों का दल आज 5 अगस्त की सुबह 4:00 बजे उज्जैन पहुंचा ।यहां आकर उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। महाकाल दर्शन के उपरांत सभी दिव्यांग जनों ने उज्जैन के विभिन्न दर्शनीय स्थलों जिनमें हरसिद्धि ,मंगलनाथ ,रामघाट, सांदीपनि आश्रम तथा काल भैरव आदि शामिल है, के भी दर्शन किये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर दिव्यांगजनो के लिए सभी आवश्यक प्रबंध संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पन्थारी द्वारा किये ग