पुजारी प्रतिनिधि त्रिवेदी को नोटिस, अनुशासनहीनता की तो कार्रवाई होगी
ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. दिनेश त्रिवेदी के प्रतिनिधि पं. रमण त्रिवेदी को कलेक्टर व मंदिर समिति अध्यक्ष मनीष सिंह ने शनिवार को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा है अनुशासन हीनता करने पर प्रतिनिधि पद निरस्त कर दिया जाएगा। पं. रमण त्रिवेदी को कई बार मौखिक एवं मोबाइल पर समझाइश दी जा चुकी है, बावजूद वे दर्शनार्थियों के दर्शन करने के बीच ही अपने यजमानों को लेकर गर्भगृह में जाते हैं और व्यवधान डालते हैं। कलेक्टर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे भविष्य में इसी तरह अनुशासन हीनता करेंगे तो उनकी पुजारी प्रतिनिधि की स्थिति को निरस्त करते हुए मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। पं. रमण त्रिवेदी को निर्देश दिए हैं कि जब पुजारी पं. दिनेश त्रिवेदी मंदिर में उपस्थित हो, तब वह प्रतिनिधि के रूप में महाकाल मंदिर में प्रवेश ना करें। निर्देशों का पालन नहीं करने पर रमण त्रिवेदी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पं. त्रिवेदी ने कहा हमेशा मंदिर समिति के निर्देशों का पालन किया है। नोटिस की जानकारी नहीं है।