विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करें- डॉ. नामदेव
माधव कॉलेज में प्रवेशोत्सव मनाया गया
उज्जैन। माधव कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थी यह याद रखें कि जीवन में सपने देखना जरूरी है। सपने देखने के बाद उन्हें धरातल पर उतारने के लिए विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूर्ण क्षमता से जुट जाएं। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
यह उद्गार माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए व्यक्त किये। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने कहा कि माधव कॉलेज में प्रवेश लेना गौरव की बात है क्योंकि इस कॉलेज का एक गौरवपूर्ण इतिहास है। शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न विषयों के बहुत बढ़िया विषय विशेषज्ञ यहां उपलब्ध हैं ये आपके कैरियर को एक नई दिशा देंगे। मुख्य अतिथि माधव कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि प्रवेश उत्सव के माध्यम से सरकार छात्रों का उत्साह बढ़ा रही है। शासन सभी प्रार की सुविधाएं दे रहा है। आप विद्यार्थियों को उन सुविधाओं का पूर्ण उपभोग करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिये। छात्र अक्षय रायकवार ने जानकारी दी कि मुझे माधव कॉलेज के माध्यम से ही टीवी के कलर्स चैनल तक पहुंचने का अवसर मिला। अक्षय ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को परिचय पत्र वितरित किए गए। स्वागत भाषण डॉ. शोभा मिश्र ने किया। संचालन डॉ. राजश्री शेठ ने किया एवं आभार डॉ. ब्रह्मदीप अलुने ने किया।