top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करने के निर्देश

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करने के निर्देश


कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक में हुआ कार्यविभाजन

उज्जैन। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विधानसभावार कार्यों का विभाजन करने के साथ ही भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल ने विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये कार्यकारी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक कर विधानसभावार कार्यों का विभाजन चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी राजेश पटेल की उपस्थिति मे कार्यकारी जिला अध्यक्षों को दायित्व सौपे। जिसके तहत ज़िला अध्यक्ष कमल पटेल तराना व महिदपुर, विधानसभा के संगठन का कार्य देखेंगे, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान घटिया, नारायणसिंह भाटिया बड़नगर, विधानसभा सुबोध स्वामी नागदा खाचरोद संगठन का कार्य देखेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष कमल पटेल द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता से बूथ लेवल एजेंट की बैठक संबंधित ब्लाक व विधानसभा स्तर पर आयोजित कर इस माह के अंत तक बूथ लेवल एजेंट के होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारी करें। साथ ही प्रत्येक मंडलम तथा सैक्टर की बैठक वहीं आयोजित करें। जिसमें स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व युवा कोंग्रेस, महिला कांग्रेस, भाराछासं, सेवादल, किसान कांग्रेस एवं अन्य अनुशंगिक संघठनों की उपस्थिति सुनिश्ति करें। कमल पटेल द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करने को निर्देशित कर विधान सभाओं में सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनको भी संगठन के कामों में प्रतिभा अनुसार सम्मान सहित कार्य देने का मसौदा तैय्यार कर जिला कांग्रेस कार्यालय में सुचित करने के निर्देश दिये। 

Leave a reply