समाजसेवी कोटवानी को श्रध्दांजलि अर्पित कर किया पौधों का वितरण
उज्जैन। सिंधी समाज के समाजसेवी राम कोटवानी की स्मृति श्रध्दांजलि सभा, पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में 100 से अधिक पौधों का वितरण किया गया।
पूर्व विधायक शिवा कोटवानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बद्रीलाल सोनी उपस्थित थे। समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित उर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, महापौर मीना जोनवाल, ननि अध्यक्ष सोनू गेहलोत, प्रदीप पांडे, कानपुर नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मेथानी, सिंधी समाज के सभी अध्यक्ष, रमेश सामदानी, मनोहर कोटवानी, किशोर कोटवाणी, अशोक कोटवाणी, नुपेन्द्र, पुष्पा, रजनी, पूजा, सुनीता, विनीता कोटवानी, दौलत खेमचंदानी, सिंधी युथ फेडरेशन अध्यक्ष महेश परियानी सहित 500 से ज्यादा लोगों ने समाजसेवी राम कोटवानी को श्रध्दांजलि अर्पित की एवं पौधों का वितरण किया।