आज सांस्कृतिक संध्या में होगा मालवा रत्न सम्मान
श्री सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी के रजत जयंती महोत्सव में कला साधक देंगे प्रस्तुतियां
उज्जैन। श्री सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादती के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मालव रत्न सम्मान वरिष्ठ नृत्य गुरू नृत्याचार्य डॉ. पुरूदाधीच को दिया जाएगा साथ ही संस्थाके कला साधक एवं विद्यार्थियों द्वारा लोकसंगीत गायन, नृत्य, कथक नृत्य एकल, युगल समूह में प्रस्तुति नृत्य प्रवाह वार्षिकोत्सव के रूप में दी जाएगी।
संयोजिका माया बदेका के अनुसार कालिदास अकादमी स्थित अभिरंग नाट्यगृह में आज रविवार शाम 5 बजे से होने वाले आयोजन में संस्था के विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षकों में कथक नृत्य कुलदीप दुबे, माधुरी कोड़ापे, माधुरी विश्वकर्मा, उर्वशी खत्री द्वारा, मालवी लोक गायन सुषमा व्यास, डॉ. राजुल सिंधी, भावना श्रीवास्तव, उर्मिला शर्मा, ऋतु चौकड़े, निधि शर्मा एवं विशेष मातृशक्ति द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। संस्था सचिव नृत्यगुरू पं. हरिहरेश्वर पोद्दार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. केशवराव सदाशिव शास्त्री मुसलगांवकर करेंगे। मुख्य अतिथि परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज, विशेष अतिथि पं. आनंदशंकर व्यास, अतिथि वक्ता डॉ. शिव चौरसिया रहेंगे।