top header advertisement
Home - उज्जैन << पट्टे की मांग को लेकर विधायक के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले रहवासी

पट्टे की मांग को लेकर विधायक के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले रहवासी


वर्षों पूर्व से रह रहे लोग पट्टे से वंचित-सैकड़ों परिवारों को जल्द ही पट्टे दिलाने का दिया आश्वासन

उज्जैन। सिंधी कॉलोनी, महाकाल सिंधी कॉलोनी तथा बंगाली कॉलोनी के साथ माझी समाज के सैकड़ों परिवार पट्टे की मांग को लेकर शनिवार को विधायक मोहन यादव के नेतृत्व में कलेक्टर मनीषसिंह से मिले। यहां रहवासियों ने बताया कि 35-40 सालों से रहने के बाद भी उन्हें पट्टे नहीं मिले। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार पट्टे की मांग कर रहे लोगों के बीच शनिवार सुबह 11 बजे विधायक डॉ. मोहन यादव बंगाली कॉलोनी पहुंचे। यहां समस्याएं सुनने के बाद विधायक यादव, महेश सीतलानी, मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, तरूण प्रजापत, धनराज गेहलोत, लीना श्रीवास, राखी श्रीवास, निरंजरन चक्रवर्ती, दीपक शाह, शब्बू पाल सहित सैकड़ों लोग कोठी पहुंचे। यहां कलेक्टर मनीषसिंह के समक्ष समस्याएं रखी। कलेक्टर ने बताया कि विधायक डॉ. यादव ने पूर्व में भी यह बात उनके समक्ष रखी थी। इस मामले में जल्द ही सार्थक पहल कर वंचित हितग्राहियों को पट्टे दिलाए जाएंगे। कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिये जाने के पश्चात रहवासियों ने कलेक्टर एवं विधायक के प्रति आभार माना।

Leave a reply