top header advertisement
Home - उज्जैन << "200 रूपये में हर घर उजियारा" "संबल योजना ने दिया सहारा"

"200 रूपये में हर घर उजियारा" "संबल योजना ने दिया सहारा"


 

मंत्री श्री जैन ने 439 हितग्राहियों को 86 लाख रुपए के बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए

अब से केवल 200 रूपये प्रतिमाह बिजली का बिल आएगा

उज्जैन 4 अगस्त | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को 2 वार्डों में 439 पात्र हितग्राहियों को 86 लाख रुपए के बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए | इनमें वार्ड क्रमांक 25 कुशलपुरा में 223 लोगों को 32 लाख रूपये और वार्ड क्रमांक 33 में वैकुंठ धर्मशाला हरसिद्धि चौराहे में 216 लोगों को 54 लाख रूपये के बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए |

      इस दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती योगेश्वरी राठौर, श्रीमती लीला वर्मा, श्री विनोद गुप्ता, श्री रामचंद्र कोरट,श्री कपिल राठौर एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे | कार्यक्रम में निगरानी समिति के सदस्यों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया | मंत्री श्री जैन ने मंच से जिन लोगों के बिजली के बिल माफ हुए थे उन्हें शुभकामनाएं दीं | इसके साथ ही उन्होंने मंच से हितग्राहियों से अपील की कि अगली बार से प्रतिमाह 200 रूपये का बिजली का बिल आएगा  इसे नियमित रूप से भरें | शासन द्वारा निरंतर समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है |

 

Leave a reply