top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री संबल योजना के कार्य की प्रगति पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया

मुख्यमंत्री संबल योजना के कार्य की प्रगति पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया


 

जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई

    उज्जैन  । मुख्यमंत्री संबल योजना के लिये गठित की गई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री श्री जैन ने उज्जैन जिले में सरल बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री बिल माफी योजना में किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा किउज्जैन जिला सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। जिले में 1 लाख 52 हजार व्यक्तियों के बिल माफ हुए हैं तथा 1 लाख 10 हजार व्यक्तियों को सरल बिजली योजना के तहत नये कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। बैठक में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर एवं सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

    बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में अच्छा काम हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 20 तथा नगरीय क्षेत्रों में आबादी के 15 प्रतिशत व्यक्तियों का पंजीयन हो चुका है। जिले में 6600 प्रसूताओं को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत प्रसूति सहायता प्रदान की गई है। मंत्री श्री जैन ने अन्त्येष्टि सहायता के लिये तुरन्त ही हितग्राही को नगद राशि भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिन हितग्राहियों को अन्त्येष्टि सहायता दी जा रही है, उनके प्रकरण अनुग्रह सहायता के लिये भी तैयार कवाये जायें। बैठक में बताया गया कि जिले में सभी स्थानों पर निगरानी समितियां बना ली गई हैं तथा इनके प्रशिक्षण का कार्य भी हो चुका है। नगरीय क्षेत्र में स्मार्टकार्ड का ‍वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रत्येक 2-3 वार्ड के बीच एक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्टकार्ड वितरित किये जायेंगे।

 

Leave a reply