आलोट के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक निलम्बित
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने नगर पंचायत आलोट के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीपक किंशुक को शासकीय कार्य में निरन्तर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि रतलाम कलेक्टर द्वारा कुलदीप किंशुक के मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली संबल योजना में प्रतिदिन नवीन हितग्राहियों की प्रगति निरंक होने और 2 वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश देने के बावजूद जान-बूझकर अनुपस्थित रहने, उज्जैन से रोजाना आवागमन करने और शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने की सूचना दी गई थी। निलम्बन अवधि में कुलदीपक किंशुक का मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय नीमच रहेगा और वे बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।