डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट फॉर इनपुट डीलर के आवेदन-पत्र 17 अगस्त तक आमंत्रित
उज्जैन । किसान कल्याण तथा कृषि विकास के परियोजना संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मैनेज संस्था हैदराबाद के माध्यम से कृषि आदान विक्रेताओं के लिये एक वर्षीय डिप्लोमा प्रारम्भ किया गया है। उज्जैन जिले में इस हेतु कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन को नामित किया गया है।
अत: जिले के समस्त आदान विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि 'पहले आयें, पहले पायें' के आधार पर अपना आवेदन-पत्र और कोर्स फीस 20 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट महाकाल एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी मैनेजमेंट एजेन्सी के नाम से परियोजना संचालक कार्यालय आत्मा में प्रस्तुत करें। आवेदन-पत्र उक्त कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 17 अगस्त 2018 है। 40 आदान विक्रेताओं का पहला बैच शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा।