प्रहरी पद के नियुक्ति आदेश जारी
उज्जैन । जेल अधीक्षक ने बताया कि मप्र प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में चयनित 88 प्रहरी पद के लिये चयनित अभ्यर्थियों के आदेश रजिस्टर्ड डाक से सम्बन्धितों को भेज दिये गये हैं। नियुक्ति के लिये जारी आदेश में सभी को सूचित किया गया है कि वे 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे आवश्यक अभिलेखों की पूर्ति कर अभिलेखों के साथ जेल अधीक्षक कार्यालय सर्किल जेल पर उपस्थित रहें। किसी कारण से नियुक्ति आदेश मिलने में देरी होती है तो सम्बन्धित चयनित अभ्यर्थी संभाग की विभिन्न जेलों एवं सब-जेल में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।