विधानसभा निर्वाचन हेतु 12 अधिकारी-कर्मचारी आगामी आदेश तक नियुक्त
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के दृष्टिगत 12 अधिकारी-कर्मचारियों को अपर कलेक्टर एवं विधानसभा निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में आगामी आदेश पर्यन्त कार्य करने हेतु नियुक्त किया है। नियुक्त किये गये अधिकारी-कर्मचारियों में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के डॉ.संदीप नाडकर्णी, उमावि कालूहेड़ा के प्राचार्य श्री प्रदीपसिंह ठाकुर, उमावि तराना के व्याख्याता श्री धीरज मिश्रा, मावि बेगमपुरा के शिक्षक श्री संजय लालवानी, कन्या मावि नलिया बाखल के शिक्षक श्री संजय अष्ठाना, कन्या प्रावि जीवाजीगंज के सहायक शिक्षक श्री संजय चौरसिया, मावि पंवासा के सहायक शिक्षक श्री संजय अन्वेकर, मप्र ग्रामीण सड़क परियोजना के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री पंकज जैन, जिला शिक्षा केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विनोद रिमझा, मावि नईपेठ के शिक्षक श्री चन्द्रभानसिंह दोहरे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के लेखापाल श्री आरसी नागदिया और वाणिज्यिक कर कार्यालय सर्कल-3 के स्टेनोटाइपिस्ट श्री ब्रजभूषण त्रिपाठी हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।