top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर वित्तीय अनियमितता के कारण पंचायत सचिव गजराजसिंह सेवा से पृथक

गंभीर वित्तीय अनियमितता के कारण पंचायत सचिव गजराजसिंह सेवा से पृथक


 

    उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत जयरामपुरा के तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव गजराजसिंह को गंभीर वित्तीय अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री गजराजसिंह निलम्बित सचिव ग्राम पंचायत को अपने पक्ष में सुनवाई का अवसर देने के लिये कई बार तिथियां नियत की गई। सम्बन्धित को न्याय सिद्धान्त को दृष्टिगत रखते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया, जिसमें अपना पक्ष समक्ष में प्रस्तुत करने में श्री गजराजसिंह असमर्थ रहे। इससे यह सिद्ध होता है कि श्री गजराजसिंह ने वित्तीय अनियमितता के दोषी हैं और जांच प्रतिवेदन में लगाये गये आरोप सिद्ध होते हैं।

 

Leave a reply