2 नायब तहसीलदारों के पदस्थापना आदेश जारी
उज्जैन । उज्जैन जिले में 2 नायब तहसीलदार की नियुक्ति राज्य शासन द्वारा की गई है। इनमें से कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नायब तहसीलदार श्री सुनील करवरे को नागदा तहसील में और नायब तहसीलदार सुश्री हर्षा पौराणिक को घट्टिया तहसील में पदस्थ किया है। मप्र वित्त संहिता की धारा-125 के अन्तर्गत नायब तहसीलदार को तहसील कार्यालय नागदा में श्री सुनील करवरे तथा नायब तहसीलदार खाचरौद सुश्री प्रियंका मिमरोट को आहरण संवितरण अधिकार का अधिकार प्रदान किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।