top header advertisement
Home - उज्जैन << कपड़े की थैली निर्माण के उद्योग से होने लगा लाभ

कपड़े की थैली निर्माण के उद्योग से होने लगा लाभ


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत देवासगेट मालीपुरा उज्जैन निवासी बेरोजगार युवक श्री अमित बलसारा ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सम्पर्क में आकर बैंक के माध्यम से लोन स्वीकृत कराकर बलसारा पैकेजिंग एण्ड मार्केटिंग के नाम से कपड़े की थैली निर्माण की फैक्टरी डाली। इससे उनको लाभ होने लगा और धीरे-धीरे फैक्टरी से परिवार के लालन-पालन में बहुत कुछ फायदा होने लगा। उन्होंने बताया कि फैक्टरी से निर्माण किये जाने वाले कपड़े की थैली ऑर्डर पर और खेरची में विक्रय की जा रही है। ये थैलियां पूरी तरह रिसायकल हो जाती हैं और ये पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं।

श्री अमित बलसारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताते हैं कि उन्होंने फ्रीगंज उज्जैन स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा से 21 लाख रूपये का लोन लेकर कपड़े की थैली बनाने की फैक्टरी डाली। उन्हें धीरे-धीरे इस व्यापार में लाभ होने लगा है। इस धंधे से उनके द्वारा लिया गये ऋण की प्रतिमाह 40 हजार रूपये की किश्त चुकता की जा रही है। उनके द्वारा छोटा-सा उद्योग खोलने के साथ ही अन्य 5-6 बेरोजगार लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार मिल जाने से वे स्वयं और परिजन संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत उन्हें 15 प्रतिशत सब्सिडी भी मिली है।        

Leave a reply