top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा नेता के साथ झोन क्रमांक 6 में मारपीट

भाजपा नेता के साथ झोन क्रमांक 6 में मारपीट


 

मारपीट के शिकार हुए बिलोटिया ने लगाया आरोप, भ्रष्टाचार के मामले में पार्षद के खिलाफ गवाह होने के कारण की अभद्रता

उज्जैन। भाजपा नेता सुरेश बिलोटिया के साथ नानाखेड़ा स्थित झोन क्रमांक 6 में कांग्रेसी पार्षद का काम संभालने वाले हेमंत रांगी ने झूमाझटकी करते हुए मारपीट और गाली गलौच की। बिलोटिया पार्षद के खिलाफ न्यायालय में चल रहे भ्रष्टाचार मामले में गवाह हैं। 

सुरेश बिलोटिया पिता रामलाल बिलोटिया उम्र 53 साल निवासी न्यू अशोक नगर शुक्रवार दोपहर 2 बजे नानाखेड़ा स्थित नगर निगम झोन क्रमांक 6 पर मोहल्ले के लोगों के मजदूरी डायरी के व आवास के फार्म जमा कराने गए थे। वहीं पर पहले से मौजूद पार्षद विजयसिंह दरबार के अंडर में काम करने वाले हेमंत पिता मदनलाल रांगी ने कहा कि तू कौन होता है और किस अधिकार से फार्म जमा करवा रहा है। साथ ही कहा कि तू पार्षद विजयसिंह दरबार के विरूध्द न्यायालय में गवाही देगा कहते हुए गाली गलौच कर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। बिलोटिया ने कहा कि वार्ड में हुए निर्माण के मामले में पार्षद दरबार के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है इस मामले में वह गवाह है इसी कारण उसके साथ मारपीट की गई। 

Leave a reply