top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय जीवन बीमा निगम के हॉलीडे होम का हुआ शुभारंभ

भारतीय जीवन बीमा निगम के हॉलीडे होम का हुआ शुभारंभ



उज्जैन। भरतपुरी में इस्कॉन के सामने भारतीय जीवन बीमा निगम के होलीडे होम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक (मुम्बई) हेमन्त भार्गव के कर कमलों से फ़ीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एच.एस. शशिकुमार, प्रादेशिक प्रबन्धक बी.एस. मिश्रा, इंदौर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक एस.बी. मिश्रा, विपणन प्रबन्धक आर.के. शुक्ला, सुधीर दुबे, प्रबंधक विक्रय नितिन वैद्य, जे.एस. बिलोनिया, प्रबन्धक कार्यालय सेवा दिनेश लाहोटी, विश्वास दीक्षित आदि उपस्थित थे। स्वागत स्थानीय तीनों शाखाओं के शाखा प्रबंधक सुभाष पाठक, राहुल भटनागर, आर. एन. परमार, शैलेश लेले, दिनेश दिग्गज, सुनीता राजपूत, सरिता लिखार, प्रशांत सोहले आदि ने किया। इस अवसर पर स्थानीय शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी और विकास वाहिनी के सदस्य उपस्थित रहे।
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply