top header advertisement
Home - उज्जैन << न्यूरोवैज्ञानिकों का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आज से

न्यूरोवैज्ञानिकों का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आज से



मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के डॉक्टर होंगे शामिल
उज्जैन। म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के न्यूरो वैज्ञानिकों का 17वां दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आज 4 अगस्त से उज्जैन में आयोजित होने जा रहा है। न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंदौर के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के 150 शीर्ष न्यूरो फिजिशियन एवं न्यूरो सर्जन शामिल होंगे।
आयोजन समिति के सचिव वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाट्न ऊर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में आज दोपहर 1 बजे होटल अंजुश्री इन में  होगा। सम्मेलन में (पक्षाघात), ब्रेन ट्यूमर, सिर एवं रीढ़ की चोट, साइटिका, सिर तथा रीढ़ से जुड़ी हुई बीमारियों के ईलाज के बारे में विस्तार से चर्चा होगी। इस सम्मेलन में न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश नायर (त्रिवेंद्रम), पद्मश्री डॉ. वी.एस. मेहता, डॉ. सतीश जैन, डॉ. सी.एस. अग्रवाल (दिल्ली), डॉ. वी.पी. सिंह मेदांता अस्पताल दिल्ली, डॉ. देवपूजारी, डॉ. बृजेश उड़ानी, डॉ. दीपक पाटकर (मुम्बई), डॉ. सुभाष कौल, डॉ. राम मोहन (हैदराबाद), डॉ. यू.के. मिश्रा (लखनऊ) सहित नामचिन डॉक्टर अतिथि वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। शहर में होने वाली पहली सुपर स्पेशिएलिटी कांफ्रेंस में उज्जैन के डॉक्टर्स से ज्यादा से ज्यादा तादात में भाग लेकर सफल बनाने का अनुरोध डॉ. राकेश गुप्ता ने किया है। 
ब्रेन हेमरेज, लकवा से बचाव की जानकारी देंगे विशेषज्ञ
न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंदौर के अध्यक्ष डॉ. दीपक जैन, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. जे. एस. कठपाल ने  बताया कि रविवार 5 अगस्त दोपहर 3 से 4 बजे तक एक जनजागरूकता सत्र रखा है जिसमें न्यूरोफिजिशन एवं  न्यूरोसर्जन का पैनल सिर एवं रीढ़ की हड्डियों की चोट तथा ब्रेन अटैक (लकवा) से बचाव के उपाय बताएंगे तथा इससे सम्बंधित जनता के प्रश्नों का उत्तर देंगे और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। आयोजन सचिव डॉ राकेश गुप्ता ने उज्जैन की जनता से आग्रह किया है कि इस अनूठे आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।

Leave a reply