top header advertisement
Home - उज्जैन << संबल योजना के संतोषजनक परिणाम, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

संबल योजना के संतोषजनक परिणाम, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा


 

    उज्जैन । असंगठित श्रमिकों के लिए प्रदेश में चलाई जा रही संबल योजना ने प्रदेश में अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इस योजना के प्रदेश में त्वरित एवं समुचित क्रियान्वयन के लिए सभी बधाई के पात्र है।  संबल योजना जनता की जिंदगी बदलने वाली है। इस योजना के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा कलेक्टर अपने-अपने जिलों में करें।

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को संबल योजना की वीसी के माध्यम से समीक्षा की। उज्जैन जिला मुख्यालय पर एनआईसी वीसी कक्ष में संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त एवं सीईओ जिला पंचायत आदि उपस्थित थे।

उज्जैन संभाग अग्रणी

    संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन आदि में उज्जैन संभाग प्रदेश का अग्रणी संभाग है।  समीक्षा में बताया गया कि उज्जैन संभाग में 24 लाख 85 हजार 211 असंगठित मजदूरों का पंजीयन किया गया है 30.74 प्रतिशत है। सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में भी उज्जैन संभाग ने उत्कृष्ट कार्य हुआ है।  सौभाग्य योजना में उज्जैन संभाग में शत प्रतिशत कार्य हो चुका है।

संबल योजना  का पंजीयन करें

    वीसी में निर्देश दिए गए कि संबल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबल सहयोगियों का पंजीयन प्रत्येक जिले में किया जाए। स्मार्ट कार्ड वितरण का कार्य 10 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए।

संबल योजना में परीक्षा फीस माफी

    वीसी में बताया गया कि संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को परीक्षा फीस में छूट रहेगी। यदि किसी विद्यालय में फीस ले ली गई है, तो उसे वापस करवाया जाए।

9 अगस्त को आदिवासी दिवस

    9 अगस्त को सभी आदिवासी जिलों में आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।  इस दिन आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान धार जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी 19 आदिवासी बहुल जिलों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।  कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आदिवासियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस

    वीसी में बताया गया कि आगामी 14 अगस्त को प्रदेश में शहीद सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा।  इस दिन सेना तथा पुलिस के शहीद जवानों के घर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जाकर शहीद के परिजनों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेंगे, साथ ही देशभक्ति की शपथ लेंगे। शहीद के ग्राम, शहर  में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका रहेगी।

17 को मिलबाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम

    वीसी में बताया गया कि आगामी 7 अगस्त को होने वाला 'मिल बाँचे मध्यप्रदेश' कार्यक्रम अब 17 अगस्त को आयोजित होगा। कार्यक्रम कं अंतगर्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं अन्य वालंटियर्स प्रात: 10 बजे निर्धारित विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाऐंगे।  कार्यक्रम के अंगतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विद्यार्थियों को संबोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से होगा। इसके पश्चात विशेष मध्यान्ह भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

 

Leave a reply