शहर को ठेला मुक्त करने की मुहिम जोरो पर
उज्जैन। आज सुबह नगर निगम की टीम ने फ्रीगंज में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई ठेलों को हटाया हैं । शासन के आदेशानुसार सुबह करीब 12 बजे नगर निगम अधिकारी तोहफिक खान के नेतृत्व में टीम ने शहर को ठेला मुक्त करने के लिए मुहिम चलाई।
इस दौरान मौजूद ठेला संचालकों को जल्द से जल्द ठेले से सामान हटाने के लिए कहा गया वहीं जो ठेला संचालक मौजूद नहीं थे उनके ठेलों को जब्त कर लिया गया है। कुछ ठेला संचालकों ने कोर्ट के स्टे ऑर्डर दिखाकर कार्यवाही में रूकावट देने के साथ-साथ राजनैतिक दबाव डालने का प्रयास भी किया।
प्रभारी खान ने बताया कि जल्द ही शहर को ठेला मुक्त कर दिया जायेगा और आगे भी इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहेंगी ।