बच्चों को बताया कैसे रखे दांत साफ
उज्जैन।इंडियन डेंटल एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा विश्व मुख स्वच्छता दिवस पर फ्यूचर किड्स अकादमी मैं स्कूली बच्चों का डेंटल परीक्षण किया गया। कार्यक्रम मैं करीब 200 छात्र -छात्रो का परिक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे बच्चों को दांतो की सुरक्षा एवं ब्रशिंग तकनीक के बारे मैं जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मैं इंडियन डेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ अभिषेक जीनवाल, डॉ अंकित बाबर, डॉ मेधा याग्निक एवं डॉ अनुभा कटारिया उपस्थित थे। प्राचार्य नितिन डेविड द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया l