घटिया ब्लॉक अध्यक्ष बने चैनसिंह कुशवाह
उज्जैन। असंगठित कामगार शहर जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष भरत पोरवाल ने जिला असंगठित कामगार कांग्रेस जिला उज्जैन के घटिया ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर चैनसिंह कुशवाह ग्राम नईखेड़ी को नियुक्त किया। कुशवाह की नियुक्ति पर स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।