top header advertisement
Home - उज्जैन << प्लास्टिक की थैली लेकर कपड़े की थैली थमाकर करेंगे सम्मान

प्लास्टिक की थैली लेकर कपड़े की थैली थमाकर करेंगे सम्मान


 

लायंस क्लब शिप्रा करेगा 5 हजार थैलियों का वितरण-सब्जी मंडी, मार्केट में चलाएंगे अभियान

उज्जैन। प्लास्टिक की पॉलीथिन के विरोध में लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शहर की सब्जी मंडी, साप्ताहिक हाट बाजार व भीड़ भाड़ वाले मार्केट में जहां पर शहर के सभ्य नागरिक भी प्लास्टिक की थैलियों में सामान लेकर के जाते हैं उनसे प्लास्टिक की थैलियां लेकर उनका सामान कपड़े की थैली में डालकर उन्हें गांधीगिरी से सम्मानित किया जाएगा।

सचिव लायन दीपक राजवानी के अनुसार यह सिलसिला लायंस क्लब शिप्रा द्वारा निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि शहर को पॉलीथिन मुक्त किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब शिप्रा द्वारा वितरण से पूर्व थैलियों का लोकार्पण किया गया। समारोह के विशेष अतिथि लायन आरजी पाठक, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन गिरीश जायसवाल, फातिमा जागीरदार, तरुण भाई, दौलत खेमचंदानी, क्लब अध्यक्ष पारुल राजेंद्र शाह, क्लब सचिव दीपक राजवानी, क्लब कोषाध्यक्ष राजेश घाटिया, प्रवीण खंडेलवाल, जीएलटी कोऑर्डिनेटर ममता दाता, जीएमटी कॉन्टिनेंटल विनोद जैन, अभय दाता, छाया लोखंडे, एसके सिंह, संजय सिद्धा, एसएन चौधरी, राजेंद्र विजयवर्गीय, हंसा  राजवानी, स्वाति घटिया, डॉ. एस के शर्मा, रवनीत कौर, रामेश्वर खंडेलवाल सहित सैकड़ों लायन सदस्यों के बीच कपड़े की थैली का लोकार्पण किया गया। साथ ही सभी लायन साथियों ने भी शपथ ली कि वह भी सिर्फ कपड़ों की थैली का ही प्रयोग करेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। साथ ही मंच से स्लोगन दिया गया कि ‘हम जागे शहर जागे शहर जागे परदेश जागे देश जागे’ यदि इसी पर सभी ने अमल कर लिया तो शीघ्र हम और हमारा शहर प्रदेश व देश पॉलिथीन मुक्त हो जाएगा। कार्यक्रम पश्चात सभी लायन साथियों ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 

Leave a reply