top header advertisement
Home - उज्जैन << बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष में सीट वृध्दि के लिए प्रदर्शन

बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष में सीट वृध्दि के लिए प्रदर्शन



ज्ञापन देने के बाद भी प्राचार्य ने नहीं बढ़ाई सीट-एनएसयूआई तथा दिशा छात्र संगठन ने दी चेतावनी, दो दिन में नहीं बढ़ाई तो करेंगे आंदोलन
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए बीकॉम प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने के बाद भी सीट नहीं बढ़ाई गई तो गुरूवार को दिशा छात्र संगठन एवं एनएसयूआई ने देवास रोड़ स्थित माधव साईंस कॉलेज में प्रदर्शन किया तथा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि नियमानुसार 2 दिनों में सीट संख्या में वृद्धि नहीं की तो दिशा छात्र संगठन तथा एनएसयूआई द्वारा चरणबध्द आंदोलन किया जाएगा। 
संजय कुमारिया के मार्गदर्शन तथा छात्र नेता वीरभद्र वर्मा एवं यश जैन के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र गुरूवार को रैली के रूप में माधव साईंस कॉलेज पहुंचे। यहां छात्र नेता किशोर मालवीय एवं अनिकेत भारद्वाज ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए की कुल 700 एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की 540 सीट हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी कक्षाओं में अधिक आवेदन आए हैं जिससे कई विद्यार्थियो के प्रवेश से वंचित होने की संभावना है। शासन के नियमानुसार प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए सीट की संख्या में वृद्धि की जाती है। दिशा छात्र संगठन के द्वारा प्राचार्य को सीट संख्या में वृद्धि किए जाने हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक सीट संख्या में वृद्धि नहीं की गई। शासन के प्रवेश कैलेंडर के अनुसार सीएलसी राउंड प्रारंभ होने वाला है उसके पूर्व यदि बीए एवं बीकॉम की सीट संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है तो कई विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। वीरभद्र वर्मा ने कहा कि शासकीय माधव महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले अधिकांश विद्यार्थी गरीब तबके से या ग्रामीण क्षेत्र से होते हैं जो आर्थिक कारणों के रहते प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते यदि नियमानुसार सीट संख्या में वृद्धि की जाती है तो गरीब विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जा सकेगा। ज्ञापन सौंपकर  दिशा छात्र संगठन ने अनुरोध किया कि नियमानुसार 2 दिनों में सीट संख्या में वृद्धि करने का कष्ट करें यदि सीट संख्या में वृद्धि नहीं हुई तो दिशा छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रुप से आदित्य गेहलोत, सोनू परमार, जयदीप बागोरिया, चिराग उपाध्याय, माधुरी खरे, शुभम मालवीय, प्रभात बिसेन, श्याम चौहान, रोहित मकवाना, वकील खान, सचिन मालवीय, राजेन्द्र मालवीय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply