top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने 1 करोड़ 6 लाख रूपये से अधिक के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने 1 करोड़ 6 लाख रूपये से अधिक के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए


उज्जैन | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरुवार को शहर के 4 वार्डों में 299 हितग्राहियों को एक करोड़ 6 लाख 45 हजार रूपये के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत वितरित किए | इसमें वार्ड क्रमांक 21 और 23 के तहत अग्रवाल धर्मशाला मोदी की गली में 71 हितग्राहियों को 24 लाख 90 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 22 आमेटा ब्राह्मण धर्मशाला कहारवाड़ी में 66 हितग्राहियों को 23 लाख 5 हजार रूपये और वार्ड क्रमांक 24 गांधी बालोद्यान शीर सागर में 162 हितग्राहियों को 58 लाख 50 हजार रूपये के प्रमाण पत्र वितरित किए गए

 

       इस दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापत, स्थानीय पार्षद श्रीमती अनीता राठौर, श्री संजीव खन्ना, श्रीमती मीना नारायण बाथवी, श्री हेमंत व्यास, श्री सोनू गहलोत,श्रीमती आरती तिवारी, श्री विनोद गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे | मंत्री जी जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को समाज के हर वर्ग के कल्याण की चिंता रहती है | मध्य प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ कर रही है | जिन लोगों ने मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत लाभ नहीं लिया है वे पात्र हितग्राही शीघ्र से शीघ्र इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करवाकर लाभ लें |इसके पश्चात मंच से प्रतीकात्मक रूप से कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए |

 

Leave a reply