सभी जिला मुख्यालयों पर संचालित होगा रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र - श्रीमती यादव
उज्जैन । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान युवाओं के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर नि:शुल्क रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये 8 माह अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। योजना के तहत चयनित प्रशिक्षणर्थियों को राज्य सेवा परीक्षा, आई.बी.एस. (बैकिंग), रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, सी.ए.सी.पी.टी, जे.ई.ई. एवं एन.ई.ई.टी. आदि प्रवेश परिक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।
श्रीमती यादव ने बताया कि रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण योजना में इन वर्गों के लगभग 10 हजार युवक-युवतियों को प्रति वर्ष विभिन्न तकनीकी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछडा वर्ग मंत्री ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के लिए 25 करोड़ रूपये तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 5 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष योजना में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लगभग 20 हजार शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।