स्वरोजगार एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन 4 अगस्त को होगा
हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्र दिये जायेंगे
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार स्वरोजगार एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन शनिवार 4 अगस्त को उज्जैन जिला मुख्यालय पर कालिदास अकादमी प्रांगण में आयोजित होगा। हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न विभागों में संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के वर्ष 2018-19 में बैंकों के माध्यम से जिन हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत हुए हैं, उन हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्र दिये जायेंगे।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आरके रावत ने बताया कि जिले के वे हितग्राही जिन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में वर्ष 2018-19 में आवेदन किया है और उनका ऋण स्वीकृत हुआ है, ऐसे जिले के समस्त हितग्राही कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने-अपने स्वीकृति-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के माध्यम से हितग्राही सम्मेलन में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में ख्यात कंपनियों द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित कर उन्हें नियुक्ति-पत्र दिये जायेंगे। इसी तरह मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को बिजली बिल माफी व सरल बिजली बिल योजना का लाभ दिया जायेगा। सम्मेलन में श्रम विभाग की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में असंगठित श्रमिकों को लाभ वितरण किया जायेगा। उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के हितग्राहियों, जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नगरीय निकाय, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अन्त्सावसायी निगम, आदिम जाति कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास आदि विभागों में संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।