सांसद श्री मालवीय ने विभिन्न कार्यों के लिये 91 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की
उज्जैन । उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कार्य कराने के लिये 91 लाख 25 हजार 568 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। स्वीकृति आदेश के अनुसार निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिये क्रियान्वयन एजेन्सियों को स्वीकृत राशि में से आधी-आधी राशि उपलब्ध करवा दी गई है।
विकास खण्ड खाचरौद के ग्राम आक्यानजीक, सूरजा खेड़ी, गिंदवानिया, आक्याकोली, विकास खण्ड घट्टिया की ग्राम पंचायत गोयला बुजुर्ग, नागपुराखेड़ा, धनड़ाभल्ला, पानबिहार, बोरखेड़ा, अंबोदिया, कालूहेड़ा, जयरामपुरा, गोन्सा, पिपल्याहामा, बड़नगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चिरोलाकला, सनावदा, मलोड़ा, महिदपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रबदानिया, राघवी, नागगुराड़िया, उज्जैन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानपुरा, चन्देसरी, उमरिया जागीर, आकासोदा, पालखंदा, तराना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भटूनी, बगवाड़ा, उपड़ी, गुराड़िया गुर्जर, नानूखेड़ा, सिद्धिपुर निपानिया, सालाखेड़ी, कावलीखेड़ा, तोबरीखेड़ा, पारसी में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से कुल 55 लाख 25 हजार 568 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह खाचरौद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बंजारी में सांस्कृतिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत नागझिरी में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये, तराना विकास खण्ड के ग्राम हाजीखेड़ी में वकील साहब के खेत के पास शासकीय नाले पर स्टापडेम निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम टुकराल में अजा बस्ती में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये 4 लाख रूपये, ग्राम रूपाखेड़ी में बसस्टेण्ड के पास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम बोरदा गुर्जर में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम गोदड़ी एवं लसुड़िया धांधू में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2-2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
खाचरौद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पासलोद में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये, तराना विकास खण्ड के ग्राम रूपाखेड़ी में तालाब के रास्ते पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये, खाचरौद विकास खण्ड के उन्हेल में लंबा कुआ पर शमशान घाट निर्माण कार्य के लिये 7 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।