पर्यावरण स्वच्छ बनाने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने नर्सिंग महाविद्यालय में पौधारोपण किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करे। पेड़ होंगे तो हमारे चारों तरफ हरियाली, बहती नदियों, नालों, पोखरों एवं तालाबों में पानी रहेगा। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और हम सबका जीवनकाल लम्बा एवं स्वस्थ बना रहेगा। वर्तमान दौर में प्रदूषण के कारण वातावरण दूषित होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व प्रदूषणरहित वातावरण में रहे, इसके लिये अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये और उनका रख-रखाव भी किया जाये, ताकि पौधा पेड़ के रूप में विकसित हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शैफाली राव, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोराना, सांसद प्रतिनिधि श्री महेन्द्रसिंह बैस, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विजया तगारे, उप प्राचार्य श्रीमती नेहा टाइटस आदि उपस्थित थे।