top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधिया की राहुल गांधी को शिकायत, नूरी का पब्लिकसिटी स्टंट

सिंधिया की राहुल गांधी को शिकायत, नूरी का पब्लिकसिटी स्टंट


ujjain @ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर विवादों में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिकायत कर दी है। इस पूरे मामले में सिंधिया समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस नेता ही नूरी खान भाजपा के ईशारे पर पब्लिकसिटी स्टंट कर रही है।

दरअसल 28 जुलाई को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें प्रवक्ता के नाते नूरी खान भी अन्य तीन नेताओं के साथ मंच पर बैठ गई थीं। सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक तौर पर नूरी को मंच से उतार दिया, जिससे वो नीचे आकर सामने वाली कतार में बैठ गई।

       इसी पूरी घटना के तीन दिन बाद नूरी ने इसे महिला सम्मान से जोड़ा है इसलिए उन्होंने राहुल गांधी सहित प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से इस पूरे मामले की शिकायत कर दी है। इसके साथ ही नूरी से राहुल गांधी को जारी किए पत्र को सौशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया।

       लेकिन कांग्रेस के नेता राजेन्द्र भारती के अनुसार नूरी खान पब्लिकसिटी स्टंट के आधार पर राजनीति करती है। कार्यक्रम का अपना एक प्रोटोकॉल था, उस प्रोटोकॉल के अनुसार नूरी खान को नहीं बैठना था। नूरी भाजपा के ईशारों पर इस मामले को तूल दे रही है। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। सौशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी का पत्र वायरल कर मीडिया के माध्यम से इस मामले को सुर्खियों में बनाना गलत है। इस बात को उचित मंच पर रखना चाहिए।

Leave a reply