देवासगेट पर बनवा सकेंगे महाकाल के साथ अपने खींचे हुए फ़ोटो का टिकट, जबकि मंदिर में कैमरा ले जाना प्रतिबंधित हैँ ।
उज्जैन। श्रद्धालु मुख्य डाकघर में अपने कैमरे से खींचे फोटो लेकर भी आ सकते हैं। महाकाल दर्शन की यादगार के तौर पर वे डाक टिकट बनवा सकते हैं। श्रावण में महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु भगवान के साथ अपना फोटो वाला डाक टिकट बनवा सकते हैं। डाकघर यह सुविधा फिलहाल देवासगेट स्थित मुख्य डाकघर में दे रहा है। डाकघर की क्षेत्रीय निदेश प्रीति अग्रवाल के अनुसार यह सुविधा महाकाल मंदिर क्षेत्र में देने के लिए हमने कलेक्टर से जगह की मांग की है। जगह मिल जाती है तो मंदिर के पास भी यह सुविधा शुरू की जा सकती है।