एसपी ने थाना प्रभारियो को दिया 500-500 ₹ का इनाम, वारंटियों को पकड़ने के लिए देर रात चलाया अभियान
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल से रात को वायर लेस सेट पर एसपी ने मैसेज देकर शहर के सभी थानों के फोर्स को कंट्राेल रुम पर बुलाया था। रात 12 बजते ही सभी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में दबिश के लिए भेजा गया। छह घंटे तक धरपकड़ चली। 80 वारंटियों में 22 स्थायी वारंटी थे जो काफी सालों से फरार थे। सबसे अधिक 6 वारंटी चिमनगंज मंडी पुलिस ने पकड़े। एसपी ने टीआई को पांच हजार का इनाम दिया। एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया महीने में तीन बार सरप्राइज अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।
इस दौरान 80 वारंटी गिरफ्तार किए। एसपी ने स्थायी वारंटी पकड़ने वाले थाना प्रभारियों को 500-500 रुपए का इनाम दिया।