इंटरनेशनल रिंग के साथ सभी सुविधा उपलब्ध, दिसंबर तक स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन की तैयारी, अब तक बॉक्सिंग में लड़किया रही अव्वल
उज्जैन। 2016 में शहर में जिला स्तरीय बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया। इस समय तक शहर में एक भी बॉक्सिंग का खिलाड़ी नहीं था। संघ के गठित होने के बाद दो साल में इस एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 7 नेशनल खिलाड़ी बने और पिछले दिनों ग्वालियर के राजमाता खेल परिसर में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जिले की टीम प्रदेश में उपविजेता रही। जिला बॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल रिंग और राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद है। दो साल में खिलाड़ियों ने कई कीर्तिमान रचे हैं। पहली बार स्टेट चैंपियनशिप में उज्जैन संभाग की टीम उपविजेता रही।