दो दर्शनार्थियों की मौत के बाद तैयार हुआ मिनी आईसीयू : महाकाल मंदिर
उज्जैन। महाकाल मंदिर में हार्ड अटैक से दो लोगों की मौत के बाद मंदिर समिति ने एक ओर जहां मंदिर में श्रावण के दौरान 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। कलेक्टर मनीषसिंह के अनुसार मंदिर परिसर और निर्गम द्वार पर डॉक्टर व स्टाफ तैनात किया है, लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध है तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालुओं को तुरंत इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए परिसर में ही मिनी आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) बनाया गया है। जहां मरीज को तुरंत इलाज दिया जा सकेगा। इसमें एक बेड, ऑक्सीजन देने व जरूरी दवाइयां रखी गई है।