मवेशियों के कारण रोज हो रही दुर्घटनाएं, अंधेरा भी बना परेशानी का कारण
आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने तथा बंद स्ट्रीट लाईटों को चालू करवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने कमिश्नर, महापौर को लिखा पत्र-व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो आंदोलन करेगा कांग्रेस पार्षद दल
उज्जैन। शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, रात दिन सड़कों पर पसरे मवेशियों के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होकर मौत के आगोश में समा चुके हैं वहीं बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटें भी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है तथा असामाजिक तत्वों तथा चोरों को फायदा पहुंचा रही है। शहर में आवारा मवेशियों, खराब और बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट व्यवस्था के संबंध में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने निगमायुक्त तथा महापौर को पत्र लिखा तथा तत्काल समस्याओं के निदान हेतु शीघ्र कार्यवाही की मांग की साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि समस्याओं का हल नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्षद दल द्वारा चरणबध्द तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने पत्र में लिखा कि शहर के चौराहों पर चारों ओर आवारा मवेशियों का आतंक है। बारिश के दौरान आवारा मवेशी सड़कों पर विचरण करते नजर आ रहे हैं। कई बार ऐसी स्थिति बनी कि तेज बारिश के बीच अचानक मवेशी भागदौड़ करने लगते हैं जिससे सड़कों पर आवागमन कर रहे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं शहर के 54 वार्डों में प्रमुख चौराहों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था काफी खराब स्थिति में है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को सुधारने के लिए प्रकाश विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में सामग्री भी उपलब्ध नहीं है। नगर निगम की जो मेंटनेंस गैंग कार्य करती है वह भी महीनों तक वार्डों में नहीं आती जिसके कारण क्षेत्रों में लाईटें महीनों तक बंद पड़ी रहती है। शहर की कई गरीब बस्तियों, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाईट के पोल भी नहीं है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा बना रहता है जिसके कारण यहां आए दिन चोरी व अन्य असामाजिक घटनाए हो रही हैं।
पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शहर में बड़ रहे आवारा मवेशियों और इनके कारण हो रही दुर्घटनाओं को दूर करें साथ ही वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त कराएं।