पकड़ाई गौवंश खालों को ट्रेचिंग ग्राउंड में किया नष्ट
अभा हिंदू महासभा ने दी चेतावनी 7 दिनों में मुख्य आरोपी नहीं पकड़ाए तो पूरे प्रदेश में फूकेंगे मुख्यमंत्री के पुतले
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा बड़नगर रोड़ से पकड़ी 2000 गौवंश की खालों को बुधवार को महाकाल थाना पुलिस तथा नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी मौजूदगी में टेंचिंग ग्राउंड में नष्ट कर दिया गया।
मौके पर मौजूद महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान ने बताया कि यह स्पष्ट हो गया था कि आरोपी गौ माता की हत्या कर उनके मांस का व्यवसाय कर रहे हैं। बावजूद इसके अब तक महू निवासी मुख्य आरोपी अब तक हिरासत से दूर है। चौहान के साथ मौके पर मौजूद हरि माली, सोनू यादव, पवन बारोलिया, धर्मेन्द्र यादव, सागर मादोलिया, विकास गोयल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो अभा हिंदू महासभा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।