ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 697 पात्र हितग्राहियों को 3 करोड़ से अधिक राशि के बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बुधवार को 697 पात्र हितग्राहियों को 3 करोड़ 30 लाख 71 हजार रूपये के बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र मुख्यमंत्री संबल योजना की उप योजना मुख्यमंत्री बकाया बिल योजना के तहत वितरित किये। इनमें वार्ड-18 वनखंडी हनुमान व्यायामशाला में 270 हितग्राहियों को 1 करोड़ 37 लाख रूपये, वार्ड-19, 20 कंठाल में 57 हितग्राहियों को 18 लाख 71 हजार रूपये तथा वार्ड-17 हीरा मील की चाल छोटी मायापुरी में 370 हितग्राहियों को 1 करोड़ 75 लाख रूपये के बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की जनता के विकास के लिये मुख्यमंत्री सदैव प्रयासरत रहते हैं। मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीबों के कल्याण के लिये कई योजनाएं प्रारम्भ कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा उसे पूरा किया है। गरीबों के लिये इस तरह की योजना बनाये जाने का काफी समय से विचार चल रहा था।
इसी तरह केन्द्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों और सक्षम वर्ग के लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने के लिये कहा गया और फिर उज्ज्वला योजना प्रारम्भ की गई। सौभाग्य योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिये गये। मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश शासन द्वारा गर्भवती मजदूर महिलाओं के खाते में 4 हजार रूपये डाले जायेंगे और प्रसूति के बाद 12 हजार रूपये खाते में डाले जायेंगे। उज्जैन में 18 हजार से अधिक हितग्राहियों को बिल माफी के लिये चिन्हित किया गया है। अन्य पात्र हितग्राही भी योजना का लाभ लें। इसके पश्चात मंत्री श्री जैन द्वारा मंच से प्रतीकात्मक रूप से कुछ हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। उन्होंने स्थानीय निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।