top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यशाला आयोजित

विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यशाला आयोजित


 

    उज्जैन । विश्व स्तनपान सप्ताह-2018 के अन्तर्गत पोषण को जन-आन्दोलन बनाने हेतु जिला स्तर पर एक अगस्त को महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा एनसीसी के जिला स्तर के प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विश्व स्तनपान सप्ताह-2018 के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं स्तनपान के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से यूनिसेफ के श्री अमित शर्मा तथा न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के श्री ब्रजमोहन दुबगे द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सप्ताह के दौरान सभी विभागों से समन्वय कर जन-आन्दोलन हेतु जिले का कार्यबल तैयार करने, वातावरण निर्माण एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु शासन के निर्देश से अवगत कराया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम 'स्तनपान जीवन का आधार' है। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी श्री बीएल पासी, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्री राजीव गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।                

Leave a reply