top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीप गतिविधियों का शुभारम्भ 4 अगस्त से होगा

स्वीप गतिविधियों का शुभारम्भ 4 अगस्त से होगा


 

18 वर्ष से अधिक उम्र के महाविद्यालयीन छात्रों का

शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश

    उज्जैन। आम निर्वाचन के लिये मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिये एवं वीवीपीएटी वोटिंग मशीनों की जानकारी देने के लिये स्वीप गतिविधियों का संचालन 4 अगस्त से प्रारम्भ किया जायेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि मतदाता जागरूकता के सिलसिले में आयोजित होने वाले महाविद्यालयीन कार्यक्रमों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महाविद्यालयीन छात्रों का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाये। उन्होंने विवाह उपरान्त शिफ्ट हुई नवविवाहिताओं के नाम भी पुराने स्थान से हटाकर नये स्थान की मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिये कहा है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिये स्वीप गतिविधियों का तत्परता से संचालन किया जाना है। इस हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 2-2 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये गये हैं।

    जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वीवीपीएटी के संचालन से अवगत कराने के सम्बन्ध में आगामी 6 अगस्त से वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे। शासकीय महाविद्यालयों में 6 अगस्त से 10 अगस्त तक, अशासकीय महाविद्यालयों में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक और अशासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान आयोजित किये जायेंगे।

    इस सम्बन्ध में अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि महाविद्यालय और विद्यालयों में निर्धारित तिथियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवायें और प्रगति से अवगत करायें। इसके अलावा निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर अगले 7 दिनों में जानकारी भिजवाई जाये। साक्षरता क्लब के प्रभारी को 6 अगस्त को प्रात: 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाये।

 

Leave a reply