मध्याह्न भोजन योजना का सतत निरीक्षण करने के निर्देश
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मध्याह्न भोजन की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली तथा निर्देश दिये कि मध्याह्न भोजन योजना में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे समय-समय पर स्कूलों में जाकर परीक्षण करें कि छात्रों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है अथवा नहीं। उन्होंने केन्द्रीकृत किचन एवं स्व-सहायता समूह द्वारा दिये जाने वाले भोजन की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत 4 हजार रसोईयों का मानदेय सीधे उनके खाते में जमा किया जा रहा है। साथ ही कुकिंग कास्ट के प्राथमिक विद्यालय में 4 रूपये 13 पैसे प्रति छात्र एवं माध्यमिक विद्यालय में 6 रूपये 18 पैसे प्रति छात्र राशि स्व-सहायता समूहों एवं केन्द्रीयकृत किचन की एजेन्सियों को बैंक अकाउंट में दिये जा रहे हैं। निर्देश अनुसार सभी स्व-सहायता समूहों को कहा गया है कि वे दिये जाने वाले भोजन का सेम्पल चौबीस घंटे तक सुरक्षित रखें। बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन शहर में बीआर फूड्स एवं पृथ्वी सांवरी स्व-सहायता समूह द्वारा मध्याह्न भोजन वितरित किया जा रहा है। इसी तरह नागदा में कुमकुम तुलसी महिला समूह, महिदपुर में श्री सांई स्व-सहायता समूह द्वारा मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जारहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अनुविभागीय स्तर पर मध्याह्न भोजन योजना की अनुश्रवण समिति गठित कर उनकी बैठकें आयोजित करें।