मुख्यमंत्री संबल योजना के स्मार्ट कार्ड का वितरण 15 अगस्त तक करवाने के निर्देश
कलेक्टर ने टीएल बैठक ली
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले की सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों के मुख्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत बनाये गये स्मार्ट कार्ड का वितरण 15 अगस्त तक हर हाल में कर दिया जाये। स्मार्ट कार्ड वितरण के लिये विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर जनप्रतिनिधियों के हाथों कार्डों का वितरण करवाना है। कलेक्टर ने इसी के साथ मुख्यमंत्री संबल योजना के क्रियान्वयन के लिये गठित की गई निगरानी समितियों का प्रशिक्षण आयोजित करने एवं जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 1 सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एडीएम श्री जीएस डाबर, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वर्षा भूरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने खरीफ फसल के लिये भावान्तर एवं समर्थन मूल्य की खरीदी हेतु किये जाने वाले पंजीयन की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंजीयन के साथ किसानों से उनके बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं आधार कार्ड की फोटोकापी एकत्रित की जाये, जिससे कि खातानम्बर की गड़बड़ी न हो। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल में अऋणी किसानों को अधिक से अधिक बीमा करने के निर्देश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि अऋणी किसान यदि फसल बीमा कराता है तो उसके लिये फसल बीमा की कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं है, इसीलिये इस बार वितरित किये गये फसल बीमा में कई अऋणी किसानों को 8 से 9 लाख रूपये तक का बीमा मिला है।
कलेक्टर ने बैठक में 181 एवं समाधान ऑनलाइन की पेंडिंग शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि 300 दिवस से अधिक पेंडिंग शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना चाहिये। कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग के बारे में चर्चा की तथा निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में पटवारियों की बैठक शीघ्र बुलाई जाये। उन्होंने खाद्य विभाग को निर्देशित किया है कि जहां-जहां भी नेट कनेक्टिविटी है, वहां पर खाद्यान्न वितरण बायोमैट्रिक पद्धति से ही किया जाये।
स्वतंत्रता दिवस तैयारियों के सम्बन्ध में विभागों को दायित्व सौंपे
आगामी स्वतंत्रता दिवस आयोजन के सम्बन्ध में भी कलेक्टर ने विभागवार जानकारियां लेते हुए विभिन्न दायित्वों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उज्जैन मुख्यालय पर दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के सम्बन्ध में कलेक्टर ने सफाई, मैदान समतलीकरण, बैरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। वर्षा के मद्देनजर मैदान पर वाटरप्रूफ टेन्ट लगाया जायेगा। मुख्य समारोह में सतत विद्युत आपूर्ति, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्थाएं की जायेंगी। स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों के परिजनों, लोकतंत्र सैनानियों की ससम्मान बैठक व्यवस्था होगी। शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार वितरण होंगे। परेड रिहर्सल अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दी जायेगी। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
वन्दे मातरम का गायन हुआ
प्रत्येक माह के प्रथम दिवस आयोजित होने वाला वन्दे मातरम का गायन आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित किया गया। वन्दे मातरम का गान पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एडीएम श्री जीएस डाबर, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वर्षा भूरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।