ई-विद्या केन्द्र व प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ आज
सीहोर | जिला पुस्तकालय में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 2 अगस्त 2018 को ई-विद्या केन्द्र एवं प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री पिथोड़े के मार्गदर्शन में सेल्युलर कंपनी आईडिया के सीएसआर के सहयोग द्वारा तकनीकि पार्टन मोईनी फाउंडेशन जयपुर द्वारा जिला पुस्तकालय में ई-विद्या केन्द्र की स्थापना 2 अगस्त 2018 को की जा रही है।
ई-विद्या केन्द्र में ओम सर्वर (ओपन मीडिया) लगाया जायेगा। जिसमें विद्यार्थी अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप एवं लेब के कंप्यूटर पर वाई-फाई से जोड़कर विकिपिड़िया क्रीज एकेडेमी एनआरओईआई वीडियो कंप्यूटर में प्रयोगशाला ओपन मेप्स डिजिटल रूप से देख सकते हैं। साथ ही 45 हजार से अधिक ई-बुक्स गणित, विज्ञान विषय के प्रज्ञा परियोजना द्वारा हिन्दी भाषा के वीडियो प्रोजेक्ट उत्कृष्ट सरकारी योजनाओं की जानकारी रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री आजादी के बाद खेल एवं अनेक प्रकार की सेकड़ों ई-बुक्स एवं वीडियो आदि डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ ही प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी महिलाओं को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को आईटी विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें बस, रेल्वे, ऑनलाईन टिकिट बुकिंग, ऑनलाईन बैंकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं कोर्स पूर्ण करने पर उसके पश्चात आईडिया सेल्युलर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संदर्भ में एसडीएम, तहसीलदार, प्रोजेक्ट प्रबंधक एवं ट्रेनरों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, मोईनी फाउण्डेशन निर्देशक डॉ विजय व्यास एवं आईडिया सेल्युलर, सीएसआर, उपमहाप्रबंधक श्री अतुल दुबे, प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री आशीष व्यास आदि उपस्थित रहेंगे।